हेल्लो दोस्तों इस ब्लॉग के जरिये आप जानेंगे की Presrent Continuous Tense in hindi जिनसे आप अपनी टेंस में पकड़ और भी मजबूत कर लेंगे और इंग्लिश सिखने की और और कदम होगा | इसके अलावा आप present continuous tense के प्रकार , पहचान , विधि , और साथ ही कुछ उदाहरण भी दिए जा रहे है |
Present Continuous Tense की परिभाषा | Present Continuous Tense in Hindi
परिभाषा - जब कोई भी काम वर्तमान समय में हो रहा हो , और वह अभी चालु है और चल रहा है और वह अभी पूर्ण नही हुआ हो | इस तरह के टेंस को Present Continous Tense कहते है | जैसे की -
मोहन खेल रहा है |
Mohan is playing .
राम नाच रहा है |
Ram is dancing.
तुम गा रहे हो |
You are singing.
Present Continuous Tense की पहचान | Present Continuous Tense in Hindi
Present Continuous Tense वाले हिंदी वाक्यों में रहा है , रही है , रहे है , रहे हो , रही हूँ , आदि शब्द आते है और वह काम वर्तमान समय में चल रहा होता है | जैसे की , राम अभी गा रहा है |
Present Continuous Tense के अंग्रेजी के वाक्यों में आपको हेल्पिंग वर्ब में is/ am are / देखने को मिलता है और Main verb ( ing ) देखने को मिलती है | जैसे की Ram is singing.
जब वाक्य में Still, in the present time, at this time, at this moment, now-a days, these days, , this evening now, today, at present, आदि शब्द हो तो यह वाक्य present continuous tense के होंगे |
Present Continuous Tense बनाने की विधि हिंदी में | Present Continuous Tense in Hindi
Pattern - Sub + helping verb (is/am/are ) + main verb 1+ing + obj.
Present Continuous Tense बनाने के लिए पहले subject का प्रयोग किया जाता है |
फिर हेल्पिंग वर्ब (is/am/are) का नियमो अनुसार प्रयोग करते है |
फिर मैं वर्ब का प्रयोग करते है |
फिर main वर्ब के साथ ing का प्रयोग करते है |
और आखिर में object का प्रयोग करते है |
Present Continuous (Affirmative ) sentense | present Continuous Tense in Hindi
यह सेंटेंस प्रेजेंट कंटीन्यूअस में postitive वाक्यों होते है जो की एक दम साधारण होते है | और पैटर्न अनुसार वाक्य बनाए जाते है |
लक्षमण एक पत्र लिख रहा है |
Lakshman is writting a letter.वे स्कूल जा रहे है |
They are going to school.हम मैदान में दौड़ रहे है |
We are running in the field.सीता अपने घर जा रही है |
Sita is going to home .
Rule 1 - He , She It , और एकवचन के साथ is लगाकर वर्ब की पहली फॉर्म के साथ ing का प्रयोग किया जाता है |
Rule2- You , We , They और बहुवचन के साथ are लगाकर वर्ब की पहली फॉर्म लगाकर ing का प्रयोग करते है |
Rule 3 - I के साथ am लगाकर वर्ब की पहली फॉर्म के साथ ing का प्रयोग करते है |
Present Continuous (Negetive ) Sentence | Present Continuous Tense in Hindi
इस तरह के वाक्यों में नकारात्मक वाक्य आते है जिनमे की नहीं का प्रयोग करते है | इसका पैटर्न इस प्रकार का होता है - Sub+helping Verb +Not!+main verb+ing +obj .
जैसे की -
लक्ष्मण पत्र नहीं लिख रहा है |
Mohan is not writing a letter.वे स्कूल नहीं जा रहे है |
They are not going to school .हम मैदान में नहीं दौड़ रहे है |
We are not running in the field.सीता अपने घर नहीं जा रही है |
Sita is not going to home .
Rule1- Not को Is/are/am/ के ठीक बाद में लगाते है |
Present Continuous ( Interrogative ) sentense| Preset Continuous Tense in Hindi
इस प्रकार के वाक्यों में वे वाक्य आते है जो की किसी के द्वारा कोई प्रश्न पूछे जाने का बोध करता हो | इस टेंस में आखिर में ? मानक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है | अत इस का पैटर्न इस प्रकार होता है |
Is/ Am /Are+ Sub + v1+ing +obj
Present continuous (Interrogative) Tense Example | Present Continuous Tense in hindi
क्या लडकिया कमरे में पढ़ रही है ?
Are the girls reading in the room ?क्या सूरज आकाश में निकल रहा है ?
Is the sun rising in the sky ?क्या मैं एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ ?
Am i not writing a letter ?क्या तुम आज स्कूल नहीं जा रहे हो ?
Are you not going to school Today ?तुम वह क्यों जा रहे हो ?
Why are you going there ?वह अब किसी पुस्तक पढ़ रहा है ?
Whose books is he reading now ?तुम कमरे में क्या कर रहे हो ?
What are you doing in the room ?कितनी लडकिया ड्रामा में भाग ले रही है ?
How many girls are taking part in the drama ?बच्चा कितना दूध पी रहा है ?
How much milk is the child drinking ?तुम्हारे नौकर को कौन पिट रहा है ?
Who is beating your servant ?
Rule 1- अगर वाक्य की शुरुवात में ‘क्या ‘हो तो Is , am are, कर्ता से पहले ले आते है , और वर्ब की पहली फॉर्म के साथ ‘ing ‘ का प्रयोग करते है |
Rule 2 - अगर हिंदी वाक्य के बीच में प्रश्न वाचक शब्द हो तो उनकी इंग्लिश वाक्य में सबसे पहले लाते है , फिर is, am , are में कर्ता के अनुसार लगाकर वर्ब की पहली फॉर्म के साथ ing का प्रयोग करते है |
Rule 3- How many , how much, Whose के साथ इनसे सम्बंधित nouns भी लगाते है |
Rule 4 - अगर प्रश्न वाचक शब्द ‘कौन ‘ ही करता का काम करे तो उसकी इंग्लिश सबसे पहले लाते है , फिर उसके बाद में is, am, are में से एक subject के रूप में प्रयोग में लाते है , और फिर वर्ब की पहली फॉर्म के साथ ing का प्रयोग करते है |
Rule 5- Negetive interrogative sentense के मुख्य क्रिया से पहले not का प्रयोग करते है |
Rule 6 - और आखिर में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) लगा देते है |
Use of present continuous tense in hindi to english | prasent continuous Tense in Hindi
१ . प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग ऐसे कामो के लिए किया जाता है , जो की वर्तमान में जारी हो , लेकिन इसका पता नहीं हो की वह काम कब से जारी है और कब ख़त्म होगा | जैसे की -
I am writtirng a letter.
The child is weeping .
2 प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग ऐसे कामो को बताने के लिए किया जाता है , जो वर्तमान में चल तो रहे है लेकिन यह जरुरी नहीं की आगे बोलते समय भी हो , जैसे की -
I am learning driving.
I am reading ‘Five points Someone’ by chetan bhagat .
3. प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का प्रयोग ऐसे कामो को दर्शाने के लिए किया जाता है , जो की तुलनात्मक रूप से लम्बे समय से चल रहे हो | और बोलते समय के पश्चात में आगे चलते रहे हो |
जैसे की -
We are writting a book these days.
The country is facing a finacial crisis these days .
4. इस टेंस का प्रयोग पूर्व नियोजित कार्य कर्मो को व्यक्त करने के लिए किया जाता है , भविष्य काल का बोध कराने वाले शब्दों को (tomorrow, next week ) का इस प्रकार टेंस के साथ प्रयोग किया जाता है | जैसे की –
Hari is coming here next week,
5. Present cotinuous tense का प्रयोग तेम्पेरी सिचुएशन के लिए किया जाता है | जैसे की -
I go to school by car but today i am going by bus.
I am working as a Headmaster of a Government school.
6 . इस टेंस का प्रयोग changes , ट्रेंड्स , डेवलपमेंट , प्रोग्रेस , आदि को दर्शाने के लिए लिए किया जाता है |
Your hand wirting is improving.
The village is changing but it is still undisturbed.
7 . किसी काम में झल्लात दर्शाने के लिए always का प्रयोग इस सेंतेंसे के करते है जैसे की -
You are always talking.
This scooter is always troubling me .
She is always talking on the telephone.
Present continuous Tense Rule of translation hindi to english | present Continuous Tense in Hindi
Present continuous Tense के वाक्य हिंदी से इंग्लिश में बनाने के लिए निम्न नियमो को ध्यान में रखा जाता है |
सबसे पहले हो अगर iterrogative सेंतेंसे हो तो पहले हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग किया जाता है नहीं तो पहले subject का प्रयोग किया जाता है |
फिर interrogative को छोड़ कर सभी में हेल्पिंग वर्ब १ का प्रयोग किया जाता है |
फिर main verb की पहली फॉर्म का प्रयोग किया जाता है |
फिर main वर्ब के बाद ing का प्रयोग किया जाता है |
उसके बाद में शेष ओंजेक्ट का प्रयोग किया जाता है |
अत इस प्रकार वाक्य बनाते है - (Sub + helping verb (Is , am , are ) + main verb1+ing +obj )
Uses of is is/am / are in hindi | Present Tense in hindi
Uses of Am in hindi - AM एक हेल्पिंग वर्ब है जो की प्रेजेंट कोन्तिनुऔस्त टेंस की एक हेल्पिंग वर्ब है , जो की I के साथ use होता है , जैसे की -
I am satpal kalyan .
I am very happy.
I love cricket .
Use of is in hindi - is प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का एक हेल्पिंग वर्ब है जो की एक वचन कर्ता के साथ लगती है जैसे की -
He is good palyer.
Mohan is very happy.
Raam is working a school project .
Use of Are in hindi - Are एक हेल्पिंग वर्ब का एक वर्ब है जो की बहुवचन कर्ता के साथ लगता है जैसे की -
The are palying.
We are good players.
They are going to school.
Conclusion-
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह पोस्ट जिसमे की आपको पता चला है की Present Continuous Tense in hindi , और प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान हिंदी में , Uses of Present Continuous Tense in hindi aur preseent affirmative , interrogative , Negative sentence in hindi , अगर इससे जुड़े सवाल हो तो आप मुझे कमेंट कर कर जरुर बताना |