Tense , और Tense के प्रकार हिंदी में | Tense in hindi
हेल्लो दोस्तों आप सभी यह तो सब जानते है ही है की Tense In Hindi अंग्रेजी सिखने के लिए और बोलने के लिए कितना जरुरी है , जिसके बिना आप इंग्लिश सिखना चालू नहीं कर पायेंगे , इसलिए अगर आपको अगर इंग्लिश बोलनी और सीखनी है तो आपको Tense In Hindi आना जरुरी है |
Tense किसे कहते है | Tense के प्रकार | Tense in hindi
Tense किसे कहते है ? | टेन्स क्या है ?| टेन्स की परिभाषा हिंदी में
Tense -टेंस का मतलब है की जिससे किसी के करने का हमें पता चलता है , यानी की कोई भी काम कब होता है उसके बारे में हम टेंस के जरिये जान पाते है जैसे की - कल राम जयपुर जाएगा | इसके राम कब काम करता है इसके बारे में हम टेंस के जरिये समझ पाते है | यानी की Tense की परिभाषा - किसी काम के करने या होने का पता है जिसके जरिया पता चलता है उसे Tense कहते है |
tense लैटिन भाषा के एक शब्द Tempus से मिलकर बना है जिसका मतलब है समय , और काम और इससे मिलकर बना है tense |
tense को हिंदी में काल कहते है जो की मुख्य रूप से ३ प्रकार के होते है , और इसके अलावा उनके भी और भागो को और इसके साथ ही , Rules Of Tense, Definition Of Tense in hindi, Tense in HIndi आदि के बारे में अच्छी तरह से बताया गया है |
Tense कितने प्रकार के होते है ?| Definition of Tense| Tense in hindi |Tense kitne prakar ke hote hai .
वैसे तो देखा जाए तो टेंस मुख्य रूप से तिन प्रकार के होते है लेकिन उनमे भी इनके कई भाग होते है जैसे की आप चित्रानुसार देख ही सकते है |
Present Tense( वर्तमान काल )
लेकिन अगर हम इसके भी इसके कई भाग करे तो कुल मिलाकर 12 भाग हो जाते है | जिसका वर्णन हम आगे करेंगे | लेकिन इससे पहले हम मुख्य टेंस के बारे में जानकारी लेते है |
Present Tense in hindi | Defination of Tense | Tense in hindi | Tense ke prakaar
Preset Tense- present Tense वर्तमान काल , यानी की जो काम अभी वर्तमान काल में हो रहा है वह सभी present Tense के अंदर आते है | जैसे के - Ram is playing ( राम खेल रहा है ) , sita is cooking . ( सीता खाना बना रही है |), I play ( मैं खेलता हूँ ) आदि |
Present indefinite Tense ( Simple present tense) | Tense in hindi | Definition of Present Tense
Simple present tense - इस Tense का प्रयोग वर्तमान समय में होने वाले कार्यो , आदतों , सामान्य दशा , भवन और सत्य जैसी बातो का उल्लेख करने के लिए होता है , यह सामान्य समय से सम्बंधित स्थिति बताने के लिए इसका प्रयोग होता है |
सामान्य समय ( General Time ) जो चीज बोलने से पहले भी थी , और शायद उसके बाद भी होगी , जैसे की - He plays( वह खेलता है ) , They play ( वे खेलते है ) , I play ( मैं खेलता हूँ ) आदि |
यह भी ३ प्रकार के होते है -
नकारात्मक साधारण वर्तमान काल (Negative sentense)
प्रश्न वाचक साधारण वर्तमान काल (interrogative sentence)
साधारण वर्तमान काल ( Affirmative present Tense)
आइये अब इनके कुछ नियमो के बारे में जानते है |
Simple present tense में sentense बनाते समय सबसे पहले subject आता है बाद में आप की helping Verb आती है उसके बाद आपकी main Verb आती है और आखिर में आपका object आता है और इस तरह आप का sentense बनाते है |
(Sub+ helping Verb+ Main Verb + Object )
Related post- Simple Present Tense in hindi ( full detail)
Example of Present simple ( indefinate ) in hindi | Present Tense ke Example in hindi | Present Tense in hindi | Tense in hindi
I Learn my lesson.
मैं अपना पाठ पढता हूँ |Sita sings a sweet song.
सीता एक मधुर गाना गाती है |You write a letter .
तुम एक पत्र लिखते हो |They learn Their lesson .
वे अपना पाठ याद करते है |He goes to school .
वह स्कूल जाता है |We play Hockey .
हब होकी खेलते है |
Present Continuous Tense in hindi | Tense in hindi | Tense kitne prakaar ke hote hai
हिंदी में इस इसके sentense के अंत में रहा है , रही है , रहे है , रहा हूँ , आदि शब्द का प्रयोग किया जाता है , जिससे की हमें यह पता चलता है की कोई काम अभी चल रहा है , और पूरा नहीं हुआ है | यह Tense- Is/Am/Are+ing form का प्रयोग होता है |
यह ३ प्रकार के पाए जाते है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense
PRESENT CONTINUOS TENSE - जब कोई काम अभी वर्तमान समय में हो रहा है और वह अभी चालू है तो इस स्थिति में इस काल को present Continuous Tense कहते है | इसमें लगने वाली Helping Verb - is/ am/ are जैसे की - I am satpal kalyan , i am playing. Raam is cooking, i am cricketer. Etc
अत इस तरह वाक्य इस प्रकार बनते है - ( Sub+ Is/Am/Are+ main Verb+ing+ obj)
Use of is- अगर हम is के प्रयोग की बार करे तो is का प्रयोग इस काल में एक वचन वाले वाक्यों में लगता है , जिसका कर्ता एकवचन हो , उदाहरण के लिए - ram is a good boy. She is beautiful girl. Moham is playing, he is a good boy etc.
Use of am - Am का प्रयोग हमेशा की काल में I के साथ लगता है | जैसे की - i am playing. I am watching a T.V. I am dancing. Etc
Use of are- are का प्रयोग इस काल में बहुवचन वाले वाक्यों के साथ लगाया जाता है जैसे की - They are playing, we are good player., you are good boy. etc
Use of ing- इस काल में मैं verb में ing का प्रयोग करते है जैसे की - I Am playing.
Present Tense Example in english and hindi | Present Tense in hindi | Present Continuous Tense in hindi | Tense in hindi
Mohan is writting a letter.
मोहन एक पत्र लिख रहा है |The girls are going to school.
छात्राए स्कूल जा रही है |
The carpanter is making a chair.
बड़ई एक कुर्सी बना रहा है |He is running in the field.
वह मैदान में खेल राह है |The boys are playing a football match.
लड़के फुटबॉल मैच खेल रहे है |I am singing a song.
मैं गाना गा रहा हूँ |
Present prefect Tense in hindi Tense in hindi | Definition of present Perfect Tense
Present perfect Tense- इस Tense के वाक्यों में काम का वर्तमान समय में पूरा हो जाना पाया जाता है , और वाक्यों के अंत में चूका है , चुकी है , चुके है , चूका हूँ , या , आ है , इ है , या है , यी है , ये है , आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है |
Rule of Prefect Tense- इस काल के अंदर वाक्य बनाने के लिए आपको सहायक क्रिया ( Helping Verb ) Has , और Have का प्रयोग होता है | जिसमे एक वचन कर्ता के साथ has का प्रयोग किया जाता है , और साथ ही बहुवचन कर्ता के साथ have का प्रयोग किया जाता है | अत इस प्रकार इस फोर्मुले के साथ वाक्य बनाए जाते है |
( sub +has/have+ main Verb + obj)
इसमें भी सभी की तरह तिन प्रकार होते है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense
Present Perfect Tense Example english to hindi | Present perfect Tense in hindi | Present Tense in hindi | Tense in hindi
Ram has gone to school.
राम स्कूल जा चूका है |I have sent a letter to him .
मैंने उसको एक पत्र भेजा है |You have broken his plate .
तुमने उसकी प्लेट तोड़ दी है |He has killed a snake .
वह सांप मर चूका है |They have learnt all the lessons .
उन्होंने सब पाठ याद कर लिए है |
Persent Perfect Continuous Tense in hindi | Definition of Present Perfect Continuous Tense | Tense in hindi
Present perfect continues Tense- इस tense का प्रयोग ऐसे कार्यो के लिए होता है जो की भूतकाल में पहले कभी हुआ हो , और अब भी जारी है , इस tense में Since/ for/all के साथ समय जरुर दिया जाता है , लेकिन अगर समय नहीं दिया गया हो वह sentense present continuous Tense में होगा |
यह tense - Has Been या फिर Have Been +verb के साथ ing form से बनता है |
Persent Perfect Continuous Tense Example english to hindi | Present Tense in hindi | Present Perfect Continuous Tense in hindi | Tense in hindi
I have been reading for two hours.
He has been working since 3 o’clock .
She has been watching TV for two hours .
He has been living in this house for two years,
You have been learning in this house for two hours .
Past Tense in hindi | Definition of past Tense | Tense in hindi | past tense ke prakar
Past Tense- जब कोई काम भुत काल में हुआ हो और वाक्यों में काम का होना भुत काल में पाया जाता हो , तो इस प्रकार के वाक्यों को हम past tense मानेगे |
Past tense के वाक्यों के अंत में आ , या , इ , यो,, ता था , ते थे , टी थी , आदि शब्द आते है |
Past Tense Example english to hindi | Past Tense in hindi | Tense in hindi
He gave me a pen yesterday .
उसने कल मुझ पेन दिया |I lived in this house .
मैं इस घर में रहता था |Mohan went to delhi to see his father yesterday .
मोहन कल अपने पिता को देखने दिल्ली गया |We learnt our lesson .
हमने अपना पाठ याद किया |We wrote a letter to his father .
उसके अपने पिता को पत्र लिखा |The carpanter made a chair .
खाती ने एक कुर्सी बनाई |
Definition of past tense in hindi | past tense in hindi | past tense ke prakar | Tense in hindi
अगर हम बात करे की past tense कितने प्रकार के होते है ? तो इसका जवाब होगा की past tense 4 प्रकार के होते है |
Past affrimative (Simple Tense)
Past continuous Tense
Past perfect Tense
Past perfect Continuous Tense
Past affrimative Tense in hindi | Past Tense in hindi | Definition of Past Tense | Tense in hindi
Past affrimative Tense- इस Tense का प्रयोग भुत काल समय में होने वाले कार्यो , आदतों , सामान्य दशा , भवन और सत्य जैसी बातो का उल्लेख करने के लिए होता है , यह सामान्य समय से सम्बंधित स्थिति बताने के लिए इसका प्रयोग होता है |
इस tense में सहायक क्रिया ( Helping verb ) के रूप में अकेले did का प्रयोग होता है | और इसमें verb की second form का प्रयोग होता है | अत इस प्रकार उपयुक्त tense इस प्रकार बनता है |
Note- जब कोई काम भूतकाल में समाप्त हो जाए लेकिन इसका समय नहीं दिया हो , तो present perfect tense का प्रयोग किया जाता है | लेकिन उसके साथ काम और समय दिया हो तो past indefinate tense का प्रयोग होता है |
(Sub+ did+second form + obj)
अगर हम past affirmative tense के भागो की बात करे तो यह ३ प्रकार के होते है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense
Past continuous Tense in hindi | Definition of past continuous tense in hindi | Tense in hindi
Past continuous Tense- इस तरह की वाक्यों का काम जारी रखना भुत काल में पाया जाता है | और इसने वाक्यों के अंत में रहा था , रही थी , रहे थे , आदि का प्रयोग किया जाता है |
इस काल में भी present continuous की तरह ही main verb के अंत में ing लगते है , और Helping verb के रूप में was और were का प्रयोग होता है |
और इस प्रकार sentense इस प्रकार बनाये जाते है -
(sub+ was/were+ main Verb+ing+obj)
Past continuous 3 प्रकार के होते है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense
Past continuous Tense Examples english to hindi | Past Continuous Tense in hindi | Past Tense in hindi | Tense in hindi
I was reading my book .
मैं अपनी किताब पढ़ रहा था |They were playing a football .
वे फुटबॉल खेल रहे थे |We were learning our lesson .
हम अपना पाठ याद कर रहे थे |You were calling my servant .
तुम मेरे नौकर को बुला रहे थे |She was singing a sweet song .
वह मधुर गाना गा रही थी |
Past Perfect Tense in hindi | Definition of past perfect Tense| Tense in hindi
Past perfect Tense- इस tense के वाक्यों में भूतकाल में किसी काम का निश्चित अवधी से पहले समाप्त हो जाना पाया जाता है , इसके अलावा भूतकाल में समाप्त होते है यानी के एक पहले और दूसरा बाद में |
इस वाक्यों के अंत में सामान्य रूप से चूका था , चुकी थी , चुके थे , या फीर या था , ये थे , आदि शब्दों का प्रयोग होता है | साथ ही में इसके साथ हेल्पिंग verb के रूप में had का प्रयोक किया जाता है , और main verb के रूप में verb की ३ form का प्रयोग किया जाता है |
अत past perfect Tense के sentense इस प्रकार बनते है -
( sub+ had+V3 + Obj)
Past perfect Tense ke prakar | Definition of past perfect Tense in hindi | Tense in hindi
Past perfect Tense के तिन प्रकार होते है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense )
Past perfect Tense Example in english to hindi | Past perfect Tense in hindi | Past Tense in hindi | Tense in hindi
We had reached home before it rained .
बरसात होने से पहले हम घर पहुँच चुके थे |
The Train had started before I reached the station .
मेरे स्टेशन पहुँचने से पहले ट्रेन जा चुकी थी |She had read her book before She went to bed .
वह बेड पर जाने से पहले किताब पढ़ चुकी थी |Ram went to school after he had learnt his lesson .
अपना पाठ याद करने के बाद राम अपने स्कूल जा चूका था |
Past perfect continuous Tense in hindi | Definition of past perfect Tense in hindi | Tense in hindi
इस tense के वाक्यों में यह प्रकट होता है ,की काम भूतकाल में किसी समय चालू होकर उसके बाद तक चलता रहा , और इसके साथ उस काम के जारी होने का समय दिया होता है |
इस tense में वाक्य में since / for /all के साथ समय के साथ ही साथ एक और भूतकाल का समय जरुर दिया होता है | जैसे की - When he came, I had been watching TV for two hours.
इस तरह के tense में हेल्पिंग verb के रूप में had Been का प्रयोग किया जाता है , और साथ ही verb की १ form के साथ ing का प्रयोग किया जाता है |
अत past perfect continuous Tense का sentense इस प्रकार बनता है -
( sub+ had been + v1(ing) + obj)
Definition of past perfect continuous Tense in hindi | past perfect continuous Tense in hindi | Tense in hindi
Past perfect continuous Tense के ३ प्रकार होते है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense
Past Perfect Continuous Tense Example English to hindi | Past Perfect Continuous Tense in hindi | Tense in hindi
He had been studying for two hours.
वह दो घंटे से पढ़ रहा था |I had been walking in the park since yesterday morning .
मैं कल सुबह से बगीचे में घूम रहा था |
Future simple Tense in Hindi | Definition of Future Tense in Hindi | Future Tense ke prakar in hindi | Future Tense in Hindi | Tense in hindi
Future Tense in hindi - इस का के अंदर भविष्य से जुडी बातो का वर्णन किया जाता है , और वाक्य भी भविष्य से जुड़े होते है , साथ ही इस tense में future में होने वाले कामो के बारे में बताया जाता है |
इस tense के अंदर हेल्पिंग verb के रूप में Will और shall का प्रयोग किया जाता है , और main verb के रूप में verb की १ form का प्रयोग किया जाता है |
Future Tense एक समय की तरह होता है जिसे बिभिन्न प्रकार से दर्शाते है -
The Simple Present or Present Indefinate
Will+ infinative
The Present Continuous Tense
The “ be + going to “ Form
The Simple Future
The Future Continuous Tense
The Future Perfect Tense
The Future Perfect Continuous Tense
अत इस tense के अंदर sentense इस प्रकार बनाते है -
( Sub+ will/shall+ V1 form+ obj )
Definition of Future Tense in hindi | Future Tense ke prakar in hindi | Tense in hindi
Future Tense बाकी दोनों tense की तरह चार प्रकार के होते है और वे है
Future Simple Tense
Future continuous Tense
Future perfect Tense
Future Perfect continuous Tense
Future Tense Example English to hindi | Future Tense in hindi | Tense in hindi
I shall write a letter .
मैं एक पत्र लिखूंगा |We shall go to school tomorrow .
हम कर स्कूल जायेंगे |You will Read a book .
तुम एक किताब पढोगे |His father will come from delhi tomorrow .
उसके पिता कल दिल्ली से आयेंगे |These boys will play football match on monday .
ये लड़के सोमवार को फुटबॉल मैच खेलेंगे |
Future Simple Tense in hindi | Definition of Future Tense in hindi | Future Tense in hindi | Tense in hindi
अगर देखा जाए तो आज के दौर में कोई भी future simple tense नहीं होता है लेकिन सुविधा के लिए हम will /shall +Bare infinative को future simple tense के रूप में हम दर्शाते है |
इस प्रकार के कामो में वाक्यों में काम का होना या फिर भविष्य में पाया जाता है , और इसी के साथ वाक्य के अंत में गा , गी , गे पाया जाता है |
Definition of Future Simple Tense in hindi | Future Simple Tense ke prakar | Future Tense in hindi | Tense in hindi
Future Simple Tense ३ प्रकार के होते है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense)
Future Continuous in hindi | Future Tense in hindi | Defination of future Tense in hindi | Future Tense ke prakar In hindi | Tense in hindi
Future Continuous Tense in hindi - इस वाक्यों से हमें यह पता चलता है की कोई काम भविष्य में होगा , अत इस sentense में आखिर में रहा होगा , रही होगी , रहा हूँगा , आदि का प्रयोग किया जाता है ,
इन sentense के अंदर हेल्पिंग verb के रूप में will be और shall be का प्रयोग किया जाता है , और main verb के रूप में verb की १ form के साथ ing का प्रयोग किया जाता है |
अत इस प्रकार के sentense इस प्रकार बनाए जाते है -
(Sub + well be /shall be +V1 + ing + obj )
Definition of Future Continuous in hindi | Future Continuous ke prakar hindi me | Future Tense in hindi | Tense in hindi
Future Continuous Tense ३ प्रकार के होते है और वह है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense)
Future Continuous Tense Examples English to hindi | Future Continuous in hindi | Future Tense in hindi | Tense In hindi
I shall be learning my lesson .
मैं अपना पाठ याद कर रहा होंगा |She will be writing a letter .
वह एक पत्र लिख रही होंगी |The boys will be playing a football match .
लड़के फुटबॉल खेल होंगे है |We shall be coming to your house .
हम तुम्हारे घर आ रहे होंगे |
Future Perfect Tense in hindi | Definition of Future Perfect Tense in hindi | Future Tense in hindi | Tense in hindi
Future Perfect Tense in hindi - इस प्रकार के tense में हमें भविष्य के होने वाले काम जो की समय से पहले समाप्त होने वाले है उनके बारे में पता चलता है |
इसके साथ ही इस tense में समय भी दिया हुआ होता , इस tense में हेल्पिंग verb के रूप में will have , और shall have का प्रयोग किया जाता है , और मैं verb के रूप में verb की ३ form का उपयोग किया जाता है |
अत इस प्रकार के tense इस प्रकार बनाए जाते है -
(Sub + will have / shall have + V3 + Obj )
Definition of Future Perfect Tense in hindi | Future Tense in hindi | Future Perfect Tense ke prakar hindi me | Tense in hindi
Future Perfect Tense 3 प्रकार के होते है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense)
Future Perfect Tense Example English to hindi | Future Perfect Tense in hindi | Future Tense in hindi | Tense in hindi
We will have learnt his lesson before you come .
तुम्हारे आने से पहले वह अपना पाठ याद कर रहा होंगा |We shall have taken our food before it is seven .
सात बजने से पहले हम अपना खाना खा चुके होंगे |They will have played the match before the sun sets .
सूरज छुपने से पहले वे मैच खेल चुके होंगे |I shall have read my book you come .
आपके आने से पहले मैं अपनी पुस्तक पढ़ चूका होंगा |
Future Perfect Continuous in hindi | Definition of Future Perfect Continuous in hindi | Future Tense in hindi | Tense in hindi
Future Perfect Continuous Tense In hindi - इस tense के वाक्यों में भविष्य में किसी काम का जारी होने का पता चलता है , साथ ही साथ इसमें समय भी दिया हुआ होता है , | अत इस वाक्य के अंत में रहेंगे , रहूंगी , रहूँगा , रहोगे , रहेंगी या फिर रहा होंगा , रही होगी , रहे होंगे , रही होगी , रहा हूँगा , आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है | एयर साथ में काम शुरू होने का समय भी दिया हुआ होता है |
इस प्रकार के वाक्यों में हेल्पिंग verb के रूप में will have Be / shall have be का प्रयोग किया जाता है और main verb के रूप में verb की १ form के साथ ing का प्रयोग किया जाता है |
अत इस प्रकार के वाक्य इस प्रकार बनाये जाते है -
(Sub + will have /shal have + be+ obj )
Definition of Future Perfect Continuous in hindi | Future Tense in hindi | | Future perfect Continuous in hindi | Tense in hindi
Future Perfect Continuous Tense 3 प्रकार होते है -
नकारात्मक वाक्य ( Negetive sentense)
प्रश्न वाचक वाक्य ( intrrogetive sentense)
साधारण वाक्य ( affirmative sentense)
Future Perfect Continuous Tense Example English To hindi | Future Perfect Continuous Tense in hindi | Future Tense in hindi | Tense in hindi
They will have been playing for two hours.
वे दो घंटे खेलते रहेंगे |The boys will have been swimming in the pond since 4 o’clock .
लड़के चार बजे से तालाब में तैरते रहे होंगे |We shall have been studying in this college for three years .
हम तिन साल से इस कॉलेज में पढ़ रहे होंगे |She will have been working hard for two days .
वह दो सालो से कठिन परिश्रम नहीं कर रही होंगी |