present perfect Continuous tense in hindi - इंग्लिश में टेंस का बहुत बड़ा रोल है और उसमे भी प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस का जिसके बिना टेंस का होना एक ना के बराबर इसलिए आज हम इसके बारे में आजने की कोशिश करेंगे और exmaple of present perfect continuous tense in hindi, types of present perfect Continuous tense in hindi इसलिए इसे आखिर तक देखना तो चलिए शुरू करते है -
टेंस किसे कहते है हिंदी में |
Present perfect Continuous Tense in hindi - इस टेंस का प्रयोग ऐसे कामो के लिए किया जाता है , जो की भुत काल में किसी समय आरम्भ हुआ हो और अब भी जारी हो | इस टेंस में Since / for/ all के साथ कोई समय जरुर दिया होता है | अगर समय नहीं दिया होता है तो सेंतेंसे present Continuous Tense में होगा |
Present Continuous Tense में प्राय समय नहीं दिया होता है | यदि समय दिया हो तो उसके साथ से नहीं दिया आता है |
लेकिन प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस में समय जरुर दिया होता है | और साथ में से जरुर लगा होता है |
जैसे की - it has been raining for two hours . ( दो घंटे से बरसात हो रही है |)
Rule of present perfect Continuous Tense in hindi
Present Continuous tense हमें यह दर्शाता है की कोई काम लगातार चार रहा है जबकि प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस हमें यह दर्शाता है की काम भूतकालीन समय से अभी तक चल रहा है |
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस काम पर पूरी तरह से जोर देता है जबकि प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस यह दर्शाता है की कोई काम कितने समय से अभी चल रहा है |
इस टेंस का प्रयोग ऐसी वर्ब के साथ किया जाता है जो की किसी काम को लम्बा चलता हुआ बताती अ वे वेर्ब्स है - live , wait, stay , work , read ,sleep, study , etc
इस टेंस में वाक्य बनाते समय हमें निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे की -
सबसे पहले हमें subject का प्रयोग करना चाहिए |
फिर नियम के अनुसार हमें वाक्य में has या have के साथ been का प्रयोग करना चाहिए |
फिर नियम अनुसार वाक्य में मेन वर्ब के साथ ing का प्रयोग होता है
फिर समय अगर ज्ञात है तो फॉर का उपयोग करते है लेकिंग अगर समय ज्ञात ना हो तो हम वाक्य में since का प्रयोग करते है |
इस तरह हमारा निम्न प्रकार से यह फार्मूला तेयार होता है -
( Sub + helping verb + main verb + ing + since/ for + obj )
जैसे की - मैं सुबह से यह उपन्यास पढ़ रहा हूँ |
विधार्थी मार्च से कठिन परिश्रम कर रहे है |
वे सब १९८८ से जयपुर में रह रहे है |
हम पिछले सप्ताह से हमारे मकान की सफाई कर रहे है |
हरीश सोमवार से एक कहानी लिख रहा है |
बरसात 4 बजे से हो रही है |
गुप्ता जी शाम को खाने के लिए आ रहे है |
वे १९४७ से बांसवारा में रह रहे है |
वह मेरा दो घंटे से इन्तजार कर रही है |
मरीज पिछले सप्ताह से ठीक हो रहा है |
Translate in english -
I have been reading this novel since morning .
Your brother has been waiting here for two hours .
The student have been working hard since March .
They have been living in jaipur since 1988 .
We have been cleaning our house since last week .
Harish has been writing a story since Monday .
It have been raining since 4 o ‘ clock .
The guptas has been coming to dinner this evening .
They have been living in banswara since 1947 .
She has been waiting for me for two hours .
The patient has been improving steadily all the week .
Uses of Since and for in Present Perfect Continuous Tense in hindi
Uses of For in Present Perfect Continuous Tense in hindi - for का प्रयोग ‘समय अवधी ‘ के लिए होता है | अगर वाक्य में - घंटे , सप्ताह , महीने , साल , आदि शब्दों का प्रयोग हुआ हो तो For का रयोग करते है जैसे -
तीन घंटे - For three hours
दो सप्ताह - for wto weeks
सात महीने - for seven months.
दो साल - for two years .
Uses of since in present perfect Continuous Tense in hindi - since का प्रयोग के निश्चित समय अवधी के लिए किया जाता है | घडी का समय , दिन का नाम , दिन और तारीख, महीने का नाम , सन और आदि के साथ since का प्रयोग किया जाता है | जैसे की -
Since 3 o ‘ clock ( 3 बजे से )
Since Monday ( सोमवार से )
Since 10 march ( १० मार्च से )
Since july ( जुलाई से )
Since morning ( सुबह से )
Present negetive sentense in present perfect Continuous Tense in hindi | present Perfect Continuous tense in hindi
इस प्रकार के टेंस बनाने के लिए हमें निम्न बातो का ध्यान रखने की जरुरत है जैसे की -
सबसे पहले हमें subject लगाते है |
Subject लगाने के बात इस तरह के वाक्यों में have और has के का प्रयोग करने करते है और अगर टेंस नेगेटिव है तो इसके लिए हमें not लगाने की जरुरत है |
फिर हेल्पिंग वर्ब लगाने के बाद been का प्रयोग करते है |
फिर main वर्ब के साथ ing का प्रयोग करते है |
फिर अंत में obj का प्रयोग करते है और इस तरह हमारा वाक्य बनता है और इस तरह का पैटर्न बनता है -
(Sub+ helping verb + not + been + main verb + ing + obj )
Example of Negetive Sentense of present Perfect Continuous Tense in hindi
मैं सुबह से उपन्यास नहीं पढ़ रहा हूँ |
वह सन १९८८ से जयपुर में नहीं रह रहा है |
हम पिछले सप्ताह से अपने कमरे की नहीं कर रहे है |
तुह्मारा भाई पिछले 6 महीनो से इस दफ्तर में काम नहीं कर रहा है |
Translate in english -
I have not been reading this novel since morning .
He has not been living in jaipur since 1988 .
We have not bee cleaning our room since last week .
Your brother has not been working in this office for last six month .
I have
Present Perfect Continuous interrogative Sentense in hindi | present Perfect Continuous Tense in hindi
इस तरह का वाक्य बनाने के लिए हमें निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए -
इसमें सबसे पहले हेल्पिंग वर्ब का प्रयोग करते है |
फिर subject का प्रयोग करते है |
फिर अगर वाक्य interrogave negetive sentense है तो not का प्रयोग करते है नहीं तो been का प्रयोग करते है |
फिर वाक्य में main वर्ब का प्रयोग करते है और साथ main ing का प्रयोग करते है |
और अंत obj का प्रयोग करते है |
अत इस प्रकार यह sentense बनता है -
( Helping verb + sub + been + main verb + ing + obj )
Example of present Perfect interrogative sentense in hindi | prensent Continuous Tense in hindi
हिंदी मैं -
क्या मैं सुबह उपन्यास पढ़ रहा हूँ ?
क्या सीता शाम से भोजन पका रही है ?
क्या हम 6 वर्षो से जयपुर जा रहे है ?
क्या वह शुक्रवार से मुखे नहीं पढ़ा रहा हूँ ?
क्या तुम सुबह से अपनी साइकिल ठीक कर रहे हो ?
क्या राम कल शाम से आपके घर रुका है ?
क्या सीता २००४ से आपके यहाँ काम कर रही है ?
क्या तुम पिछले आठ दिनों से अपने घर से बाहर हो ?
क्या तुम २००९ से IIT की तेयारी कर रहे हो ?
क्या तुम पिछले दो घंटे से पढ़ रहे हो ?
Translate in english -
Have i been reading this novel since morning ?
Has sita been cooking food since evening ?
Have we been living in jaipur for six years ?
Has he been teaching me since friday ?
Have you been repairing your cycle for morning ?
Has raam been living for evening at your home ?
Has sita been working since 2004 ?
Has you been living outside at your home for 8 days ?
Have you been preparing your IIT since 2009 ?
Has you been reading for 2 hours ?
Uses of prenset Perfect Continuous Tense in hindi | prenset Perfect Continuous Tense in hindi
इस tense का प्रयोग ऐसे काम के लिए किया जाता है , जो की भूतकाल में किसी समय पर शुरू हुआ हो और अब भी जारी हो , इस टेंस में since / for / all के साथ समय जरुर दिया होता है | यदी समय नदी दिया होता है तो वह टेंस present continuous Tense है |
प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस यह दर्शाता है की कोई काम लगातार चला रहा है जबकि प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस यह दर्शाता है की काम किसी भूतकाल समय से अभी तक चल रहा है |
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस काम पर पूरी तरह से जोर देता है जब की प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस यह दर्शाता है की कोई काम कितने समय से अभी तक चल रहा है |
इस टेंस का प्रयोग ऐसी वेर्ब्स के साथ किया जाता है जो की किसी काम को लम्बा चलता हुआ बतानी है वे वेर्ब्स है - live , wait , stay , work , read , sleep , study , etc.
जैसे की - she has been waiting for and hours .
Example’s of present perfect continuous tense in hindi to english | present perfect continuous tense in hindi
मैं सुबह से इंग्लिश पढ़ रहा हूँ |
वह पिछले सात सालो से कविता लिख रहा है |
हम २००९ से फोटोनिक्स सिख रहे है |
वे पिछले कुछ दिनों से कठिन परिश्रम कर रहा है |
मेरा बेटा सन २००८ से IIT की तेयारी कर रहा है |
राम कल शाम से रो रहा है |
सीता 8 सालो से यहाँ काम कर रही है |
मैं कल शाम से पढ़ रहा हूँ |
प्रवीण दो सालो से cisf के तेयारी कर रहा है |
मोहित पिछले ५ सालो से इमानदार रहा है |
Translate to english -
I have been studying english all the morning .
She has been writing a novel for several years .
We have been learning phonetics here since 2009 .
They have been working hard for the last few days.
My son has been attempting for iit since 2008 .
Ram has been crying for evening .
Sita has been working since 2008 .
I have been reading for evening .
Praveen has been preparing for cisf for 2 years .
Mohit has been honest for 4 years .
Conculation -
तो दोस्तों आशा करता की आपका present perfect Continuous tense in hindi की जानकारी बहुत अच्छे से आ गई होगी , और आपका इंग्लिश के दुनिया में एक और कदम पूरा हुआ होगा , इस ब्लॉग के जरिये मैंने आपका कुछ ऐसे टॉपिक कवर करवाए है जो की आपके लिए जानना बहुत जरुरी हो जाता है , जैसे की - rules of present perfect Continuous Tense in hindi , types of present perfect Continuous Tense in hindi, examples of present perfect Continuous Tense in hindi to english , excercise of present perfect Continuous Tense in hindi , uses of since and for in present perfect Continuous Tense in hindi , negetive sentense in present perfect Continuous Tense in hindi , interrogative sentense in present perfect Continuous Tense in hindi, जैसे और भी टॉपिक जो की आपके लिए जानना बहुत जरुरी हो जाता है चाहे आप कोई बेसिक इंग्लिश सिखाना चाहते हो फिर कोई comptative exams की तेयारिया कर रहो सबके लिए जरुरी हो जाता है |