इस ब्लॉग में हम आज बात करेंगे बहुत से टॉपिक जैसे की - Present Perfect Tense in Hindi , What is Present Perfect Tense in Hindi, Uses Of Present Perfect Tense In hindi, Types of Present Perfect Tense in Hindi , Present Perfect Tense Example In Hindi, Rules of Present Perfect Tense in Hindi . आदि पर |
Present Perfect Tense in Hindi वैसे तो एक टेंस का टॉपिक है लेकिन इसका महत्व बहुत ज्यादा हो जाता है , क्यों की कई सारे ख़ास तरह के sentense इस के अंदर आते है , जिसके बारे में हम चर्चा आज करने वाले है , तो चलिए शुरू करते है |
इसके अलावा इन्हें भी देखे -What is Present Perfect Tense in Hindi | Present Perfect Tense in Hindi
Present Perfect Tense in hindi - वे वाक्य होते है , जिनसे यह प्रकट होता है , की कोई काम अभी - अभी समाप्त हुआ है , अथवा काम कुछ समय पहले ही समाप्त हुआ है , तो वहां हम Present Perfect Tense का प्रयोग करते है |
Present Prefect Tense की पहचान हिंदी में | Present Perfect Tense in Hindi
पहचान - Prefect Perfect Tense in Hindi में हिंदी वाक्यों के अंत में - या , आ है , इ है , या है , यी है , चूका है , चुकी है , अदि शब्दों का प्रयोग करते है |
पहचान - जब किसी सेंतेंसे में Today , this morning , week /morning , year etc . just , till now , already , lately , not yet, so far by now , always , never, ever, since , never , ever , since , for , आदि प्रयोग किया जाता है |
जैसे की - राम घर जा चूका है |
मैं एक पत्र लिख चूका हूँ |
Formual - Sub + has/have+ verb 3 + obj
Negetive Sentense of present perfect tense in hindi | Present perfect tense in hindi
Negetive sentense- ऐसे वाक्यों में हमेशा has/have के बाद not का प्रयोग किया जाता है , यानी की वर्ब की 3 फॉर्म से पहले not का प्रयोग किया जाता है |
Formula - Sub + has /have+not + Verb 3 + obj
Example of negetive sentense of present perfect tense in hindi | present perfect tense in hindi
हिदी वाक्य -
मैंने एक पत्र लिखा है ?
तुमने जयपुर नहीं देखा है ?
उसने भोजन नहीं पकाया है ?
तुमने एक आम नहीं खाया है ?
अध्यापक ने एक पाठ नहीं पढ़ाया है ?
Translate in english -
I have not written a letter.
You have not seen jaipur .
She has not cooked food .
You have not eaten a mango .
The teacher has not taught us this lesson.
Interrogative Sentences of present perfect tense in hindi | present perfect tense in hindi
Interrogative sentence - ऐसे वाक्यों में आवश्यकतानुसार has और have का प्रयोग पहले किया जाता है | और WH वाले वाक्यों में wh शब्दों से पहले होते है |
Formula - has /have + sub + verb 3 form + obj
With WH word -
Wh word + has /have + Sub + v 3+ obj
Example of interrogative sentence of present perfect tense in hindi
हिंदी में -
क्या मैं एक पत्र लिख चूका हूँ ?
क्या तुमने जयपुर देखा है ?
क्या वह भोजन पका चुकी है ?
उसने क्या पकाया है ?
क्या तुम एक आम खा चुके हो ?
तुमने क्या खाया है ?
क्या वे दिल्ली गए है ?
Translate in english -
Have i written a letter ?
Have you seen jaipur ?
Has she cooked a food ?
What has she cooked ?
Have you eaten a mango ?
What have you eaten ?
Have they gone to delhi ?
Interrogative negetive sentense of present perfect tense in hindi | present perfect tense in hindi
Interrogative negetive sentense - इस प्रकार के वाक्यों में मुख्य क्रिया से पहले not का प्रयोग करते है | बाकि सभी नियम वही है |
Formula - helping verb + sub + not + verb 3 + obj
Example of interrogative negetive sentense of present perfect tense in hindi
हिंदी में -
क्या मैं एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ ?
क्या तुमने जयपुर नहीं देखा है ?
क्या वह भोजन नहीं पका चुकी है ?
उसने क्या नहीं पकाया है ?
क्या तुमे एक आम नही खाया है ?
तुमने क्या नहीं खाया है ?
वे कहाँ नहीं गए है ?
तुमने एक कहानी क्यों नहीं लिखी है ?
Translate in english -
Have i not written a letter ?
Have you not seen jaipur ?
Has she not cooked food ?
What has she not cooked ?
Have you not eaten a mango ?
What have you not eaten ?
Where have they not gone ?
Why have you not written a story ?
Uses of present perfect tense in hindi | present perfect tense in hindi
( 1) प्रेजेंट परफेक्ट टेंस ऐसे कामो के साथ जो की पूरा हो चूका है , और वर्तमान में इसका प्रभाव नहीं हो | जैसे की - मैंने पहले से ही अपने काम को दोहरा लिया है |
इस वाक्य में काम अब के पास्ट का है , और वर्तमान में इसका प्रभाव यह है की उसे अब अपना पाठ याद करने की जरुरत नहीं है |
नोट - इस टेंस में For का प्रयोग ( period of time ) के साथ और since का प्रयोग ( point of time ) के साथ हो सकता है |
(2 ) जब मुख्य वाक्यांस फ्यूचर टेंस में हो तो इस टेंस का प्रयोग किया जाता है |
नोट - काम फ्यूचर टेंस का प्रयोग का है फिर भी टाइम क्लॉज़ में हमें फ्यूचर परफेक्ट टेंस का use करना है |
(3 इस टेंस का प्रयोग ऐसे काम के लिए किया जाता है जो की भुत काल में शुरू हुआ हो और उसका प्रभाव अभी वर्तमान में हो | जैसे की - उसने ऊँगली कट दी |
( 4 ) इस टेंस का प्रयोग ऐसे काममो को बताने के लिए जो बोलते समय ही समाप्त हुए हो | जैसे की - लेकिन अब तुम्हे देख लिया है |
इस ब्लॉग में आज हमने जाना की present perfect tense in hindi का प्रयोग , और उसके प्रकार , example of present perfect tense in hindi , excercise of present perfect tense in hindi , Types of present perfect tense in hindi , Rules of present perfect tense in hindi