आज के इस ब्लॉग में आज हम बात करने वाले है Past tense in hindi के बारे में पूरी जानकारी ताकि आपको आगे से कोई भी दिक्कत ना हो आखिर past tense के बारे में आप कुछ नहीं जानते हो और साथ ही आपके इंग्लिश में पकड़ और भी मजबूत हो जाए गी |
इसके अलावा आप इस ब्लॉग में Past simple tense , Past continuous tense , Past perfect tense, Past perfect continuous tense, आदि के बारे में जानेगे तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस टोपिक की शुरुआत करते है |
Types of past Tense in hindi ( पास्ट tense के कितने प्रकार होते है ?)
Past tense के 4 प्रकार होते है जो निम्न है -
Past simple Tense
Past continuous Tense
Past perfect Tense
Past perfect Continuos Tense
पास्ट सिंपल टेंस इन हिंदी ( Past Simple Tense in hindi )
परिभाषा - जिस tense में के वाक्यों में काम का वर्तमान काल में पूरा हो जाना पाया जाता है | और वाक्यों के अंत में चूका है , चुकी है , या , आ है , या है , इ है , यी है , ये है , आदि शब्दों के बारे में पता चलता है |
जैसे के -
उसने कल मुखे एक पेन दिया है |
मैं इस घर में रहता था |
मोहन कल अपने पिता को देखने दिल्ली गया |
हमने अपना पथ याद किया |
उसने अपने ईटा को एक पत्र लिखा |
खाती ने एक कुर्सी बने |
Translate in english -
He gave me a pen yesterday.
I lived in this house.
Mohan went to delhi to see his father yesterday.
We learny our lesson.
He wrote a letter to his father.
The carpenter made a chair.
Read also - present simple tense in hindi
(पास्ट सिंपल tense के नियम ) Rules of past simple tense in hindi
नियम १ - एकवचन और बहुवचन दोनों में ही सब्जेक्ट के साथ वर्ब की सेकंड फॉर्म आती है |
नियम २ - सब्जेक्ट के भिन्न- भिन्न नंबर या परसों के साथ वर्ब में कोई परिवर्तन नहीं होता है |
नियम ३ - past सिंपल tense में हम हेल्पिंग वर्ब में ( did ) का प्रयोग करते है |
नियम ४- past सिंपल tense में हम या तो हेल्पिंग वर्ब में दो की २ nd फॉर्म did का प्रयोग करते है या फिर वर्ब की १ फॉर्म का प्रयोग करते है |
नियम ५ - past सिंपल tense में हम आखिर में जो बचा हुआ है उसका प्रयोग करते है |
अत इस प्रकार इसका पैटर्न इस प्रकार बनेगा -
(sub+ helping verb+ main verb + obj )
Uses of past simple tense in hindi | past tense in hindi
इस tense का प्रयोग भूतकाल में होने वाले कार्यो या घटनाओ को व्यक्त करने के लिए किया जाता है | जब इस tense का प्रयोग होता है तो वाक्य में किसी शब्द या वाक्यांश के द्वारा भूतकाल के समय को व्यक्त किया जाता है | जैसे की - he wrote a novel last year. , india became free in 1947 .
Used to का प्रयोग भूतकाल में आदत बताने के लिए होता है , लेकिन यह ऐसी आदत प्रकट करता है , जो भूतकाल में होती रहती है , लेकिन वर्तमान ने नहीं |
जैसे की - when he was young, he used to play cricket.
किस व्यक्ति या वस्तु के बारे में किसी प्रकार की सूचना देने अथवा उसकी स्थिति पूछने या बताने के लिए वर्ब ‘be ‘ के past फॉर्म - was /were का प्रयोग किया जाता है |
जैसे की - she was a expert pilot .
Was she an expert pilot?
No, she wasn’t an expert pilot .
Past continuous tense in hindi | past tense in hindi |
परिभाषा - ऐसे वाक्यों में काम का जाती रहना भूतकाल में पाया जाता है | वाक्य के अन में रहा था , रही थी, रहे थे , आदि का प्रयोग किया जाता है जैसे की -
मैं अपनी किताब पढ़ रहा था |
वे फूटबाल खेल रहे थे |
हम अपना पाठ याद कर रहे थे |
तुम मेरे नौकर को बुला रहे थे |
वह एक मधुर गाना गा रही थी |
Translate in english -
I was reading my book .
They were playing football.
We were learning our lesson.
You were calling my ;servant .
She was singing a sweet song .
Rules of past continuous tense in hindi | past continous in hindi | past tense in hindi
नियम १ - past continuous tense बनाने के लिए सबसे पहले सब्जेक्ट का प्रयोग करते है |
नियम २ - फिर नियमानुसार हेल्पिंग वर्ब के रूप में was /were का प्रयोग करते है |
नियम ३ - फिर main वर्ब के रूप में वर्ब की १ फॉर्म का प्रयोग करते है लेकिन साथ में ing का प्रयोग करते है |
नियम ४ - फिर वाक्य में जो शेष बचा हो उसे इंग्लिश में लिख देते है |
इस प्रकार हमारा पैटर्न तेयार होता है -
(sub+ helping verb + main verb + ing + obj )
Read also- presnt perfect tense in hindi
Uses of past continuous tense in hindi | past continuous tense in hindi | past tense in hindi
इसका प्रयोग ऐसे कार्यो के लिए किया जाता है जो की भूतकाल में जारी रहा हो |
जैसे की - he was lying in the sun .इसका प्रयोग ऐसे कार्यो के लिए भी होता है जो भूतकाल में कुछ समय तक जारी रहा हो और उसी बीच कोई दूसरा कार्य भी हुआ हो, इस दुसरे कार्य के लिए जो तुरंत समाप्त समाप्त हो जाता है | सिंपल past tense का प्रयोग करते है तथा जिस क्लॉज़ के कार्य जारी रहा हो उसमे past continuous tense का प्रयोग करते है |
इसका प्रयोग ऐसे दो या दो से अधिक कार्यो के लिए भी होता है , जो भूतकाल में साथ -साथ जारी रहे हो | ये प्राय while से जुड़े रहते है | जैसे की - i was reading a story while hari was writting a letter . , she was singling a song while her brother was playing the flute. .
यदि इस tense के वाक्यों के साथ टाइम दिया हो तो वह यह दर्शाता है की कोई काम उस समय पर लगातार चल रहा था | जैसे की - अत ३ : ०० pm they were playing tennis.
कही घटित हो रही घटना का वर्णन करने के लिए | जैसे की - my father was reading newspaper. My nother was preparing breakfast . I was studying. . Suddenly there was a knock on the door. I got up to open the door.
Past Perfect Tense in hindi | Past Tense in hindi
परिभाषा - इस tense के वाक्यों में भूतकाल में किसी भी कार्य का निश्चित अवधि से पहले समाप्त हो जाना पाया जाता है अथवा दो काम भूतकाल में समाप्त होते है एक पहले तथा दूसरा बाद में |
इन वाक्यों के अंत में साधारण तय ‘चूका था ‘ , चुकी थी ‘ चुके थे ‘ या था ‘ ये थे ‘ आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है |
जैसे की -
वर्षा होने से पहले हम घर पहुँच चुके थे |
मेरे स्टेशन पहुँचाने से पहले गाड़ी छुट चुकी थी |
सोने से पहले वह अपनी किताब पढ़ चुकी थी |
अपना पाठ याद करने से पश्चात्त राम स्कूल चला गया |
Translate in english -
We had reached home before it rained.
The train had started before I reached the station .
She had read her book before she went to bed.
Ram went to school after he had learnt his lesson.
Rules of Past Perfect Tense in hindi | Past Perfect Tense in hindi | Past Tense in hindi
नियम १- इस tense के वाक्य बनाने के लिए सबसे पहले सब्जेक्ट का प्रयोग करते है |
नियम २ - एकवचन और बहुवचन कर्ता दोनों के साथ हेल्पिंग वर्ब के रूप में had का प्रयोग किया जाता है |
नियम ३ - इस tense में main वर्ब के रूप में वर्ब की ३ rd फॉर्म का प्रयोग किया जाता है |
नियम ४ - और आखिर में हिंदी वाक्य में जो बचा हुआ है उसे इंग्लिश में लिख देते है |
अत इस प्रकार इस तरह का पैटर्न बनता है -
(Sub + helping verb + main verb + obj )
Read also- present Perfect continuous Tense in hindi
Uses of past perfect Tense in hindi | Past perfect Tense in hindi | Past Tense in hindi
इस tense का प्रयोग ऐसे कामो के लिए किया जाता है जो की भूतकाल में किसी दुसरे कामो से पहले समाप्त हो गया हो यानी की जो कामो पहले हो जाता है उसमे past perfect tense का प्रयोग होता है तथा जो काम बाद में होता है उसमे simple past tense का प्रयोग होता है | ऐसे दो वाक्यों को जोड़ने के लिए Before , when, after, till , untill, आदि का प्रयोग किया जाता है | जैसे की - they did practised before they did it.
डायरेक्ट स्पीच के सिंपल past tense या प्रेजेंट perfect tense को indirect speech में past perfect tense में बदल दिए जाते है |
Past perfect tense का प्रयोग ऐसे कंडीशनल क्लॉज़ में होता है जिसमे शर्त भूतकाल में पूरी न हुई हो |
भूतकाल की किसी अपूर्ण इच्छा को दर्शाने के लिए इस tense का प्रयोग wish , would, sooner if , only , as , if , as though आदि के साथ होता है “
बीते समय में जब आप किसी बाँध से पीछे की और उस काम के बारे में जानना चाहते है हो पहले ही हो चूका था | जैसे की - i apologized because i had forgotten my book.
Past perfect का प्रयोग उस पूर्ण काम को दर्शाने के लिए किया जाता है , जो की भूतकाल की किसी घटना के पूर्व हो चूका था | जैसे की - by the thine it began to snow, they had reached home .
Past perfect continuous Tense in hindi | Past tense in hindi
परिभाषा - इस tense के वाक्यों से प्रकट होता है की कार्य भूतकाल में किसी समय चालू होकर उसके बाद तक चलता रहा, भूतकाल में किसी कार्य जारी रहने का समय दिय होता है |
जैसे की -
मैं कल सुबह से बगीचे में घूम रहा था |
वह दो घंटे से पढ़ रहा था |
वह पिछले दो घंटे से नाच रहा है |
मैं दो घंटे से सफ़र कर रहा हूँ |
वे शाम से अपने घर जा रहे है |
Translale in english -
He had been walking in the park since yesterday morning.
He had been studying for two hours.
He had been dancing for two hours.
I had been travelling for hours .
They had been going to home for yesterday evening .
Rules of past perfect continuous Tense in hindi | past perfect continuous Tense in hindi | past Tense in hindi
नियम १ - इस tense में सबसे पहले सब्जेक्ट का प्रयोग करते है |
नियम २ - बाद में हेल्पिंग वर्ब के रूप में had के साथ been का प्रयोग किया जाता है |
नियम ३ - इस tense में main वर्ब के रूप में वर्ब की १ फॉर्म के साथ ing का प्रयोग है |
नियम ४ - बाद में आखिर में जो बचाता है उसे इंग्लिश में लिख देते है |
नियम ५ - और आखिर में अगर टाइम दिया हो तो since या फिर for का प्रयोग कर टाइम को लिखते है |
अत इस प्रकार हमारा पैटर्न बनता है -
(sub+ helping verb + main verb+ ing + for / since+ time )
Uses of past perfect continuous Tense in hindi | past perfect continuous Tense in hindi | past tense in hindi
इसका प्रयोग ऐसे कामो के लिए होता है , हो की भूतकाल में किसी समय से चालु होकर भूतकाल में ही किसी समय तक जारी रहा हो | इस tense के वाक्य में since / for /all के साथ समय के साथ ही एक और भूतकाल का समय या क्लॉज़ जरुर दिया होता है |
जैसे की - when he came, i had been watching TV for two hours.
When he came, i was very tired. I had been working all day.