लाभ , हानि, और बट्टा ( Profit , loss, and Discount in hindi )
इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पता चलेगा , लाभ , हानि , और बट्टा के बारे में जो की आपके लिए सभी नजरिये से बहुत ही जरुरी है , चाहे वो आपके रोज के काम के लिए हो फिर किसी भी परीक्षा एक लिए हो सभी के लिए लाभ , हानि, और बट्टा यानी की profit , loss and discount in hindi जरुरी हो जाता है , तो तो चलिए आज के इस ब्लॉग के जरिये बिना किसी देरी के निम्न विषय पर चर्चा करते है - लाभ , हानि , बट्टा किसे कहते है ? , What is profit persantage , loss persantage, discount , discount persantage , porfit and loss and discount in hindi, profit and loss full statement in hindi , what is profit and loss in hindi , PDF
क्रय मूल्य किसे कहते है ( What is cost price in hindi )
अगर आप math में बिलकुल भी कमजोर है तो चिंता मत कीजिये आज में आपको सारी जानकारी के बारे में बताने वाला हूँ जिसमे से एक है क्रय मूल्य तो
मान लिए जिए की आप किसी दुकान पर सामान खरीदने जाने है और आप में जिस कीमत पर उस सामान को ख़रीदा है उसे क्रय मूल्य कहते है इसे ( cost price ) भी कहते है |
जैसे की -
मान लीजिये की आपने किसी दुकान पर एक किताब खरीदी और आपको उस दूकान वाले ने वह किताब 20 रूपए में दी तो वह आपको क्रय मूल्य होता है |
see more- संज्ञा किसे कहते है ?
विक्रय मूल्य किसे कहते है ? ( What is selling price in hindi )
विक्रय मूल्य - विक्रय मूल्य जब आप किसी सामान को किसी मूल्य पर खरीदते है , और बाद में अगर आप उसे किसी कीमत पर बेचते हो तो आप जिस कीमत पर उसे बेचते हो उसे विक्रय मूल्य कहते है | इसे इंग्लिश में ( Selling price ) भी कहते है |
जैसे की -
मान लीजिये की आप किसी दूकान से एक टेबल १०० रूपए में खरीदी और आपने उसे बाद में ३०० रूपए में बेच दी | आपने उस टेबल को जितने रूपए में बेचीं है उसे विक्रय मूल्य कहते है |
लाभ किसी कहते है ( What is profit in hindi )
इस को चाहे आप यह भी कह सकते हो की आखिर लाभ कब होता है , तो इसका जवाब है की जब भी आप किसी भी चीज को खरीदते हो और उसे उससे ज्यादा रुपयों में बेचते हो तो इस स्थति में आपको फायेदा होता है जिसे की हम लाभ कहते है |
जैसे की -
मान लीजिये की आप ने एक पेन को ५ रुपयों में ख़रीदा और उसे १० रुपयों में बेच दिया तो आपको इस स्थिति में ५ रुपयों का फायेदा हुआ क्यों की आपने उस को ५ रूपये में ख़रीदा था लेकिन बेचा था १० रूपए में और आपको ५ रूपए ज्यादा मिल गए | जिसे आप लाभ कहते है |
इसे निकालने के लिए निम्न सूत्र का प्रयोग करते है -
( profit = selliing price -cost price )
( लाभ = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य )
see more- Past Tense in hindi defination ,types , and uses in hindi
हानि कब होती है ( What is the loss in hindi )
हानि किसे कहते है - हानि भी लेन -देन का एक अहम् हिस्सा है , यह जब आप किसी सामान को किसी कीमत पर खरीदते हो और उसे कम कीमत पर बेचते हो तो उस कीमत पर आपको घटा होता है , जिसे की हानि कहते है |
जैसे की -
मान लीजिये की आपने किसी दूकान पर एक कुर्सी २०० रूपए में खरीदी है और उसे आप बेचना चाहते है और आपने वह कुर्सी १०० रूपए में बेच दी तो उसमे आपको १०० रूपए का घटा हो गया जिसे की हम हानि कहते है |
इसे निकलने के लिए निम्न सूत्र का प्रयोग करते है -
( हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य )
( loss = cost price- selling price )
लाभ प्रतिशत किसे कहते है ? (What is profit presentage )
लाभ प्रतिशत - लाभ प्रतिशत के बारे में आपको यह जानकारी होनी चलिए की आप जिस सामान को खरीदते और बेचते है उसमे आपको कितने परसेंट का फायेदा होता है उस प्रतिशत को लाभ प्रतिशत कहते है |
लाभ प्रतिशत निकलने के लिए हम निम्न सूत्र का प्रयोग करते है -
लाभ प्रतिशत - लाभ /क्रय मूल्य *100
Profit presentage = profit/ cost price *100
जिसमे आप लाभ की जगह आपको कितने का लाभ होता है वह लिखते है और नीचे आपका क्रय मूल्य को लिखते है | और गुणा में 100 करते है जिससे आपका लाभ प्रतिशत निकल कर आता है |
जैसे की -
कोई इंसान किसी टेबल को दूकान दार से २०० रूपए में खरीदता है और उसे ३०० रूपए में बेच देता है तो उस स्थति में लाभ प्रतिशत -
= लाभ प्रतिशत = लाभ / क्रय मूल्य *१००
= लाभ प्रतिशत = 100 /२०० * 100
= 50 % profit
see more- भारतीय संविधान के प्रमुख संशोधन
हानि प्रतिशत किसे कहते है ? ( What is loss presentage in hindi )
हानि प्रतिशत - अगर हम हानि प्रतिशत की बात करे तो हानि प्रतिशत भी लाभ प्रतिशत की तरह होता है लेकिन इसमें फायेदे की जगह घटा होता है | जो कुछ इस प्रकार है की -
अगर आप किसी दूकान से ४०० रूपए में एक चप्पल खरीदते हो और उसे २०० रूपए में बेच देते हो तो उस स्थिति में आप हानि प्रतिशत कुछ इस प्रकार निकालेंगे -
= हानि प्रतिशत - हानि / क्रय मूल्य *१००
=हानि प्रतिशत - 200 /400 *100
१ /२ *१००
= 50 % हानि
बट्टा किसी कहते है ? ( What is discount in hindi )
बट्टा - बट्टा हमेशा अंकित मूल्य पर होती है , यानी की वो मूल्य जो की किसी वस्तु पर लिखा होता है | इसका मतलब है की अगर आप किसी वस्तु पर कुछ छुट देते है उसे ही बट्टा कहते है जैसे की -
मान की आप कोई दुकानदार है और आपके पास कोई व्यक्ति एक फ़ोन खरीदने आया है लेकिन आप उस फ़ोन पर कुछ छुट देकर उसे देते है , इस प्रकार उस छुट को बट्टा कहते है |
जैसे की -
माना आप किसी दुकान दार के पास के फ़ोन खरीदने जाते है और वह दुकान दार आपको उसका मूल्य 10000 रूपए बताता है और आप जब उससे कुछ कम रूपए करने की मांग करते है तो आप को वह दुकान दार discount देता है |
इसे निकलने के लिए हम निम्न सूत्र का प्रयोग करते है -
बट्टा = अंकित मूल्य - विक्रय मूल्य
Discount = MRP- Selling price
बट्टा प्रतिशत निकलने का सूत्र ( Discount prasantage in hindi )
बट्टा प्रतिशत - बट्टा प्रतिशत निकलने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए की , आपके पास सामान का विक्रय मूल्य के बारे में पता होना चाहिए , साथ ही आपको उस सामान पर मिली छुट के बारे में पता होनी चाहिए |
अत सूत्र निम्न प्रकार से बनेगा -
discount%= discount/ mark price *100
यानी की
बट्टा % = छुट / अंकित मूल्य *100
इस सूत्र के द्वारा आप बट्टा % आसानी से निकाल सकते है |
लाभ , हानि ,और बट्टा फार्मूला ट्रिक इन हिंदी ( Profit loss , and discount trick in hindi )
अगर आपको लाभ , हानि , और बट्टा को याद करने के लिए अभी भी कोई समस्या आती है तो आप इन ट्रिक के द्वारा इसे निकाल सकते है | जो की निम्न है -
लाभ = विक्रय मूल्य - क्रय मूल्य
हानि = क्रय मूल्य - विक्रय मूल्य
लाभ प्रतिशत = लाभ / क्रय मूल्य *100
हानि प्रतिशत = हानि / क्रय मूल्य *100
बट्टा = अंकित मूल्य - विक्रय मूल्य
बट्टा प्रतिशत = छुट / अंकित मूल्य *100
इसके अलावा और भी महत्वपूर्ण सूत्र -
लाभ = विक्रय मूल्य *100 *हानि / 100 * लाभ
लाभ = विक्रय मूल्य *100 *विक्रय /100 -हानि
क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य *100 / 100 + हानि प्रतिशत
क्रय मूल्य = विक्रय मूल्य *100 / 100 -हानि
विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य ( 100 + लाभ प्रतिशत ) / 100
विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य ( 100 -हानि प्रतिशत ) / 100
जब लाभ X % और हानि y % हो तो परिणामी लाभ या हनी प्रतिशत होगा =
( x - y - xy / 100 ) *100
concolusion-
इसके अलावा इन्हें भी देखे -
विश्व के प्रशिद्ध स्थल